मोदी सरकार लगातार भारत को आधुनिक एवं टेक फ्रेंडली बनाने की दिशा में काम कर रही है, भारत के UPI पेमेंट सिस्टम का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। UPI ने चीन,अमेरिका जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। और आपको जानकारी के लिए बता दे की दुनिया में लगभग 6 देशों ने तो यूपीआई को अपना भी लिया है जिसमें श्रीलंका, फ्रांस,यूएई,भूटान,नेपाल और मार्टिस जैसे देश शामिल है। UPI के इसी ग्रोथ को देखते हुए भारत सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक और तगड़ा ऐलान किया है ।
क्या है मोदी सरकार का इंसेंटिव वाला प्लान आईए जानते हैं :
दरअसल केंद्र सरकार ने UPI लेनदेन के लिए 1500 करोड़ के इंसेंटिव प्लान को मंजूरी दे दी है, जिसमें छोटे-छोटे हजारों के पेमेंट करने पर आपको पैसे मिलेंगे।
अब यह रकम कितनी होगी कितने पैसे का भुगतान करने पर इंसेंटिव मिलेगा यह जानने से पहले UPI पेमेंट से जुड़ी एक रिपोर्ट में हुए खुलासे के बारे में बताते हैं जिसने पूरी दुनिया को चौका दिया है असल में इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि भारत में एक एवरेज के मुताबिक भारत में लगभग 500 मिलियन का डिजिटल पेमेंट Transection हर दिन होता है यानी 50 करोड़ हर दिन भारत में UPI पेमेंट के जरिए लेनदेन किया जाता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि साल 2024 तक भारत में करीब 35 करोड़ एक्टिव UPI यूजर्स है।
UPI पेमेंट से कमाई कैसे होगी यह जानने से पहले आईए जानते हैं कि आखिर UPI है क्या, इसके क्या फायदे हैं और यह काम कैसे करता है :
UPI (Unified Payments Interface) पेमेंट एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है, जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है। यह एक रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो बैंक खातों के बीच तुरंत धन हस्तांतरित करने की सुविधा देता है।
UPI पेमेंट कैसे काम करता है?
1. बैंक खाता लिंक करें: UPI ऐप (जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM आदि) पर अपना बैंक खाता जोड़ें।
2. UPI ID/वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) बनाएं: यह एक ईमेल की तरह होता है, जिससे भुगतान करना आसान होता है।
3. UPI पिन सेट करें: ट्रांजैक्शन को सुरक्षित करने के लिए 4 या 6 अंकों का पिन सेट करें।
4. भुगतान करें:
UPI ID, QR कोड, मोबाइल नंबर, या बैंक अकाउंट नंबर का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है।
ट्रांजैक्शन तुरंत और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के हो जाता है।
UPI पेमेंट के फायदे:
✔ तेज़ और सुरक्षित: पैसे तुरंत ट्रांसफर होते हैं और दो-स्तरीय सुरक्षा (UPI पिन और बैंक सुरक्षा) होती है।
✔ 24x7 उपलब्ध: बैंकिंग अवकाश या समय की कोई पाबंदी नहीं।
✔ कैशलेस ट्रांजैक्शन: डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देता है।
✔ किसी भी बैंक से भुगतान: एक ही ऐप से कई बैंक खातों को जोड़ सकते हैं।
UPI पेमेंट के प्रमुख ऐप्स:
•Google Pay
•PhonePe
•Paytm
•BHIM UPI
•Amazon Pay
UPI से क्या-क्या किया जा सकता है?
•पैसे भेजना और प्राप्त करना
•बिल भुगतान (बिजली, पानी, मोबाइल रिचार्ज आदि)
•ऑनलाइन शॉपिंग
•QR कोड स्कैन करके पेमेंट
UPI आज भारत में सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट सिस्टम बन चुका है, जो कैशलेस लेन-देन को आसान और सुरक्षित बनाता है।
UPI पेमेंट से कैसे कमाई होगी :-
आपको बता दें कि सरकार ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने के लिए "UPI ट्रांजैक्शन इंसेंटिव योजना"की शुरुआत की है, इस योजना में सरकार 1500 करोड़ खर्च करेगी, इस योजना में मरचेंट डिस्काउंट रेट को फ्री किया गया है, इस योजना के तहत 2000 के पेमेंट पर 0.15% का प्रोत्साहन दिया जाएगा, इस योजना से छोटे व्यापारियों को काफी फायदा होगा।
इस योजना को आप कुछ इस तरीके से भी समझ सकते हैं की यदि कोई ग्राहक 1000 का सामान खरीदता है और UPI से पेमेंट करता है तो दुकानदार को 1.5 रुपए का इंसेंटिव मिलेगा।
पहले Rupay Debit Card और BHIM UPI लेनदेन पर मरचेंट डिस्काउंट रेट 0 किया गया था लेकिन अब इस नए योजना के तहत दुकानदारों को UPI पेमेंट लेनदेन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। सरकार ने यह टारगेट रखा है की साल 2024 25 में 20000 करोड़ रुपए के लेनदेन हो और यूपीआई छोटे शहरों और गांवों तक भी पहुंचे।
