आप सोते रहो, यह मशीन पैसा कमाएगी...

Bmi MACHINE


Side income या फिर Passive income कह लो यह कौन नहीं बनना चाहत, की आपको कुछ करना भी ना पड़े और पैसे भी आते रहे, आपके पैसे तब भी बनते रहे जब आप गहरी नींद में सो रहे हो और अगर यह पैसिव इनकम बहुत कम लागत में बनाई जा सके तो फिर क्या ही कहना।
   तो आज आपको हम ऐसे ही एक साइड इनकम के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में अभी बहुत कम लोग जानते हैं, हालांकि इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है क्योंकि अभी यह एक नई टेक्नोलॉजी है और जो भी इसे शुरू करेगा वह बहुत अच्छी कमाई करेगा।

जैसा कि हम आज के समय में देख रहे हैं बच्चे हो या बूढ़े सबका हेल्थ बिगड़ा हुआ है, किसी की वजन अधिक है तो किसी के कम, किसी के शरीर में प्रोटीन की कमी है तो किसी को कार्बोहाइड्रेट की। रिपोर्ट के माने तो भारत में 50.3% लोग अस्वस्थ है, जिनमे की सबसे ज्यादा पुणे, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, सूरत और भोपाल के लोग अधिक पीड़ित है। तो आप समझ सकते हैं कि 142 करोड़ की जनसंख्या में लगभग 71 करोड लोग Unhealthy है और उन्हें कुछ ना कुछ शारीरिक तकलीफ ज़रूर है। और आप अपने आसपास या फैमिली में यह देखते होंगे की हेल्थ से रिगार्डिंग कुछ ना कुछ प्रॉब्लम जरूर रहती है।
  बहुत से लोग कोई खास प्रॉब्लम होने पर ही डॉक्टर के पास जाते हैं या दवाइयां ले रहे हैं, डाइट पर है या वजन बढ़ाने का सोच रहे हैं तो समय-समय पर वे अपना शारीरिक चेकअप करवाते रहते हैं कि अपने शरीर का पैरामीटर जैसे कि वजन, शरीर की चर्बी, शरीर में पानी, स्केलेटन मास, न्यूट्रीशनल स्टेटस आदि चीज संतुलित अवस्था में है या नहीं यह जानने के लिए लोग BMI MACHINE (Body Mass Index) यूज करते हैं। हो सकता है आपने भी अपने जीवन में कभी ना कभी इस मशीन का प्रयोग किया होगा और अगर नहीं किया है तो हमारी सलाह है कि एक बार इस मशीन का प्रयोग जरूर करें।
बस इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए एक सुनहरा बिजनेस मॉडल तैयार किया है क्योंकि इसमें आपको मात्र एक बार इन्वेस्टमेंट करनी है और पूरे जीवन भर बिना किसी झंझट के कमाई होती रहती है।

BMI MACHINE के बारे में जानकारी :

    बॉडी मास इंडेक्स (BMI) मशीन एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है, जो व्यक्ति के शरीर के वजन और लंबाई के आधार पर उसका BMI (Body Mass Index) मापती है। यह माप यह बताने में मदद करता है कि व्यक्ति का वजन उसके कद के अनुसार सही है या नहीं।

BMI मशीन कैसे काम करती है?


BMI मशीन में आमतौर पर निम्नलिखित सुविधाएँ होती हैं:

1. वजन मापने के लिए डिजिटल स्केल – व्यक्ति को मशीन पर खड़े होने की आवश्यकता होती है, और यह शरीर का सटीक वजन मापती है।

2. लंबाई मापने की सुविधा – कुछ मशीनें लंबाई को मैन्युअली इनपुट करने की अनुमति देती हैं, जबकि कुछ सेंसर के माध्यम से लंबाई को ऑटोमेटिक माप सकती हैं।

3. BMI कैलकुलेटर – मशीन वजन (किलोग्राम) और लंबाई (मीटर) के आधार पर BMI की गणना करती है:

BMI = \frac{\text{वजन (kg)}}{\text{लंबाई (m)}^2}

4. अतिरिक्त सुविधाएँ – कुछ आधुनिक BMI मशीनें शरीर में फैट पर्सेंटेज, बॉडी वॉटर लेवल, मसल मास, और बीएमआर (Basal Metabolic Rate) जैसी अन्य हेल्थ मेट्रिक्स भी माप सकती हैं।
BMI MACHINE



BMI रेंज और उनका अर्थ :


WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के अनुसार:

BMI < 18.5 → अंडरवेट (Underweight)

BMI 18.5 - 24.9 → सामान्य वजन (Normal Weight)

BMI 25 - 29.9 → अधिक वजन (Overweight)

BMI 30 और उससे अधिक → मोटापा (Obese)

BMI मशीन के प्रकार :

 
1. डिजिटल BMI मशीन – वजन और लंबाई मापकर BMI दिखाती है।

2. स्मार्ट BMI स्केल – ब्लूटूथ/वाइफाई से मोबाइल ऐप से कनेक्ट होकर डेटा स्टोर करती है।

3. बॉडी कंपोजीशन एनालाइज़र – BMI के साथ-साथ शरीर की चर्बी, मांसपेशियां, पानी और हड्डी घनत्व भी मापता है।

BMI MACHINE से पैसा कैसे कमाए ?

   चलिए अब हम आपको बताते हैं कि इस मशीन से आप महीने के 40 से 50 हजार तक कैसे कमा सकते है।
     इसके लिए सबसे पहले आपको एक ऐसी जगह की खोज करनी है जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता हो या भीड़-भड़ वाला इलाका हो। जैसे - जिम और फिटनेस सेंटर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल और क्लिनिक या खेल प्रशिक्षण संस्थान, मेट्रो स्टेशन, रेस्टुरेंट के बाहर, योगा सेंटर में या किसी टूरिस्ट प्लेस पर इस मशीन को लगाना सबसे उचित रहता है। BMI MACHINE को एक जगह पर लगाकर छोड़ दी जाती है जिससे आपकी इनकम होती रहती है।

अगर एक मशीन की कमाई का सिंपल कैलकुलेशन करें :

तो मान लीजिए की जहां अपने BMI MACHINE लगाई है वहां दिन भर में लगभग 500 लोग ही आते हैं जो कि बहुत कम है हालांकि जब आप हाईर ट्रैफिक वाले जगह में इस मशीन को लगाएंगे तो वहा हजारों में लोग आते हैं लेकिन हम मन कर चलते हैं कि उन 500 लोगों में से सिर्फ 50 लोगों ने ही पूरे दिन भर में, और हमने प्रति व्यक्ति बॉडी चेकअप का Price मात्र ₹20 भी रखा है तो 50 लोगों के हिसाब से आप एक दिन का ₹1000 आराम से हो जाएगा और महीने का लगभग 30000₹ जबकि हमने हर चीज Minimum हि ली है। इस आंकड़े की मदद से आप यह समझ गए होंगे कि यह मशीन आपके लिए एक बेहतरीन पैसिव इनकम बनाकर दे सकता है। 
     तो चलिए अब इसके लागत के बारे में जान लेते हैं की आपको इसे लगाने में कितना खर्च आने वाला है:

BMI मशीन की लागत :-

     बीएमआई मशीन की कुल लागत की बात करें तो यह मशीन आपको 8000 से लेकर 50000 तक की रेंज में उपलब्ध हो जाएगी लेकिन हम आपको यही सुझाव देंगे कि आप सबसे पहले अच्छी क्वालिटी और मीडियम रेंज की ही मशीन खरीदे इसके बाद जब आपका पैसा रिकवर हो जाए तब या अपनी बजट के हिसाब से दूसरी या उससे ज्यादा BMI MACHINES लगाकर अपनी इनकम को और भी बढ़ा सकते हैं।

Previous Post Next Post