5 हजार में शुरू होने वाले, 5 अनोखे बिजनेस

 

5 business ideas

क्या आप जानते हैं की एक गरीब आदमी आखिर बिजनेस क्यों नहीं कर पाता ? क्योंकि बिजनेस में लगता है ढेर सारा पैसा, दुकान, कुछ कर्मचारी और कई तरह के खर्चे जैसे बिजली, रखरखाव और भी बहुत कुछ, और इतना सब कुछ जुटा पाते हैं सिर्फ अमीर लोग इसीलिए आज अमीर अमीर होता जा रहा है और गरीब गरीब ही रह जा रहा है। 

लेकिन इसी कारण को देखते हुए आज हम आपको 1-2 नहीं बल्की 5 ऐसे बिजनेस मॉडल के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्हें आप में से कोई भी बरे आराम से शुरू कर सकता है चाहे वह कोई कॉलेज का विद्यार्थी ही क्यों न हो, क्योंकि ये बिज़नेस कई मायनों में बहुत ख़ास होने वाले है।जैसे इस बिजनेस में अपको केवल एक बार की मामूली लागत लगानी है जैसे 5-10 या 15 हज़ार रुपए इसके बाद इसमें अपको जो रिटर्न मिलेगा वो सारा का सारा आपका प्रॉफिट ही होगा। आगे इसमें आपको कोई भी खर्चा नहीं करना होगा। इन बिजनेस मॉडलो में अपको किसी दुकान या ऑफिस की आवश्यकता भी नहीं होगी।और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें अपको ग्राहकों को भी नहीं ढूंढना है बल्कि ग्राहक खुद ढूंढ़ता हुआ आपके पास आएगा । और ऐसे बिजनेस में एक पैसे की उधारी भी नहीं जाती। सारा का सारा कैश में ही काम होता है , आपको किसी सहयोगी कि भी जरूरत नहीं पड़ेगी आप अकेले ही इन बिजनेस मॉडलस के लिए काफ़ी है।

आप इन बिजनेस को पार्ट टाइम या साइड बिजनेस के तौर पर भी शुरू कर सकते है। क्योंकि इस तरह के बिजनेस ज्यादा करके शाम को ही ऑपरेट किए जाते हैं।

तो आप कोई कॉलेज स्टूडेंट है, नौकरी करते हैं या फिर कोई दूसरा बिजनेस ही क्यों न करते हो ये बिजनेस अपको पार्ट टाइम या साइड बिजनेस के तौर पर आपको अच्छी कमाई कर के दे सकते है। 

तुम बिन समय बर्बाद किया आई अब हम आपको बताते हैं कि आखिर वह बिजनेस कौन से हैं :

1. बैटरी से चलने वाले बच्चों के खिलौने :-

   आपने किसी पार्क, नदी के किनारो या फिर मेला जैसे जगहो पर इस बिजनेस को जरूर देखा होगा । इसमें अपको बस ऐसी ही चार्जिंग वाली Jeep Car या ऎसी ही कोई गाड़ी लेनी होती है । अब आप लोग सोच रहे होंगे कि यह बहुत कॉस्टली आती होगी तो हम आपको ऑनलाइन साइट पर सर्च करके कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर दिए हैं जो आप नीचे देख सकते है ।
Battery toys

इस तरह के व्हीकल 5-6 हज़ार रुपयों से ही शुरू हो जाते हैं। ये Heavy Duty के Toys होते हैं और ABS Meterial से बने होते हैं जनरली इनमें कोई खराबी भी नहीं आती । इनमें एक बार में 2 Kids भी बैठ सकते हैं और इनकी चार्जिंग भी 2 घंटे तक आराम से चल जाती हैं।
अब अगर इसमें आपकी कमाई की बात करें तो लोकेशन के हिसाब से आप एक बच्चे का ₹20 से ₹50 तक चार्ज कर सकते हैं। इसमें मुश्किल से उन्हें 2 से 3 मिनट तक घुमाया जाता है। अब अगर आप इसमें डेली के 30 से 35 बच्चों को भी घूमते हैं तो आपके ₹1000 कहीं नहीं जाने वाले वो भी सिर्फ 2 घंटे में , अब अगर आप ज्यादा कमाना चाहते हैं तो Extra Battery रख सकते हैं या एक से ज्यादा गाड़ीया भी रख सकते हैं । लेकिन आप शुरुआत एक से ही कीजिए उसके बाद आप इस काम को बढ़ा भी सकते हैं। अलग-अलग जगह पर कुछ लड़के रखकर आप ढेर सारी गाड़ियां चलवा सकते हैं।
कुल मिलाकर इस तरह के बिजनेस में ना स्कोप की कमी है ना ग्राहकों की और ना आपकी कमाई की। क्योंकि जब लोग घूमने निकले होते हैं तो वे खुद की ख्वाहिसे भेल पूरी न करें लेकिन बच्चों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं होने देते। इसीलिए यह बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। 

2. Kids गेम बिजनेस :

   इस बिजनेस मॉडल में आप कैसे घूमने फिरने वाली जगह में या मेला जैसे जगहों में बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम्स अरेंज करवा सकते हैं जैसे - Jump And Play , Slide and Sink, Sky Balloon या Jumping Bouncing इस तरह की चीज अक्सर कैनवस की होती है और इनमें हवा भरी होती है, बच्चे इन पर जंपिंग ,स्लाइडिंग और मस्ती करते हैं। इसके लिए एक-एक बच्चे से 40 -50 रुपयों से लेकर 100 रुपये तक चार्ज किया जाता है, जो कि आपका पूरा का पूरा प्रॉफिट ही होता है।
अगर इसमें होने वाले लागत की बात करें तो यह 5000₹ से शुरू होकर लाखो के भी आते हैं। नीचे हम कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर कर दे रहे हैं जिनसे आपको कुछ अंदाजा मिल जाएगा।
Bouncing Game

3. Remote Control वाले खिलौने का बिजनेस :

   इस बिजनेस में भी आप किसी टूरिस्ट प्लेससे या मेला - बाजार जैसी जगहों पर अच्छी क्वालिटी के रिमोट कंट्रोल खिलाने से कमाई कर सकते हैं। जैसे - रिमोट कंट्रोल Cars, Trucks, JCB, Helicopter और इसी तरह के अच्छी एवं ट्रेडिंग खिलौने आपको हजार रुपए के आस-पास बरे आराम से मिल जाते है । 
रिमोट कंट्रोल टॉयज

ऐसे ही 4-5 खिलौने खरीद कर और बच्चों से चलवा कर आप इससे जबरदस्त कमाई कर सकते है, इस तरह की चीजों में आपको कभी खड़े होकर ग्राहकों का इंतजार नहीं करना पड़ता , बच्चों की लाइन लगी होती है बस आपका लोकेशन सही होना चाहिए। इसके लिए आप अपने Locality के हिसाब से रिसर्च कर सकते हैं।

4. 360° Selfie Booth का बिजनेस :

    
360 degree selfie booth

इस बिजनेस को भी आप किसी घूमने फिरने वाली जगह पर लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आजकल इसका बहुत ज्यादा ट्रेंड है। हर कोई इस पर खड़े होकर घूमते हुए फ्रेम में Short Video या Reels बनाना चाहते हैं। इसमें आप एक-एक वीडियो बनाने के 40₹ - 50₹ तक आराम से चार्ज कर सकते हैं।
 360° सेल्फी बूथ 10000 के आस-पास मिल जाता है।

5. DSLR /Mirror Less Camera का बिजनेस :

DSLR camera


   यहां बिजनेस कॉलेज स्टूडेंट और यंग जनरेशन के लिए एक जबरदस्त तरीका हो सकता है, इसमें आपको केवल एक DSLR या Mirror Less Camera लेना होगा।
इसके बाद आपको अपने शहर या यदि आप गांव में रहते हैं तो आपके गांव के सबसे पास में जो छोटी सी सिटी है जैसे आपके जिले का मुख्यालय हो गया वहां कोई न कोई छोटी - मोटी घूमने की जगह जरूर होगी, जैसे कोई पार्क, नदी या तालाब या कोई भी छोटी जगह जहां पर लोग घूमने आते है वहा अपको सिर्फ साम के दौरान कुछ घंटो के लिए अपना Camera लेकर के Present रहना है।
अब आप बताइए कि क्या अपको वहा पर कस्टमर को ढूंढना पड़ेगा? बिलकुल नहीं हम दावे के साथ कह सकते है कि जब भी आप अपने दोस्त या फैमिली के साथ येसी किसी जगह पर गए होंगे तो अपने DSLR से फोटो जरूर खींचवाई होगी । क्या होता है कि ये Photographer अपने DSLR से अच्छी क्वालिटी के फोटो निकाल कर आपका फोन में सेंड कर देते हैं। लेकिन पहले ऐसा नहीं था पहले यह फोटोग्राफर फोटो खींचकर उसे प्रिंट करके देते थे जो को बहुत Costly भी था और लोग बहुत कम निकलवाते थे।
लेकिन अब वह ट ट्रेंड खत्म हो चुका है, सभी के पास मोबाइल फोन है सभी को अच्छी क्वालिटी की फोटो अपने मोबाइल में ही चाहिए, क्योंकि जब वह घूमने गए हैं तो उसे मेमोरी को याद करने के लिए या फिर फेसबुक, इंस्टाग्राम या सोशल साइट्स पर अपलोड करने के लिए एक अच्छी क्वालिटी की फोटो तो चाहिए ही ।
आप जानते हैं की इससे कमाई कैसे होगी और कितनी होगी :
  अगर आप शाम को इस काम में दो-तीन घंटे भी देते हैं तो इन दो-तीन घंटा में 25 से 30 कस्टमर तो मिल ही जायेंगे। और एक कस्टमर एक फोटो तो कभी नहीं निकलवाएगा नहीं वह अलग-अलग पोज में कम से कम 3 से 4 फोटो तो खिंचवाएगा ही इससे हम यह एवरेज निकाल सकते हैं कि अगर हम एक फोटो का ₹10 भी चार्ज करते हैं तो एक कस्टमर से हम 30₹ से 40₹ आराम से कमा सकते हैं।
इसमें लागत की बात करें तो आपको अच्छे क्वालिटी का कैमरा लेना होगा जो की अगर आप सेकंड हैंड कैमरा लेते हैं तो वह 15 से 20 हज़ार में मिल जाएगा जबकि नए का प्राइस 40 - 50 हजार तक हो सकता है। इसलिए हम आपको सही क्वालिटी का सेकंड हैंड कैमरा ही उसे करना है। ताकि आप उसे आसानी से खरीद पाए और अपना बिजनेस शुरू कर पाए।

Previous Post Next Post