जिस स्मार्टफोन का लोगों को था इंतजार अब वह इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है क्योंकि Oppo की तरफ से आने वाला नया स्मार्टफोन Oppo f29 Pro 5G सीरीज इसी महीने 20 मार्च को लांच होने वाली है।
Oppo f29 Pro 5G सीरीज में ओप्पो ने खुलकर प्यार बरसाया है जिससे ग्राहक बहुत खुश होने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं की अपको Oppo के इस स्मार्टफोन में क्या-क्या मिलने वाला है।
1. यह स्मार्टफोन आपको कर्व डिस्प्ले के साथ मिलने वाला है,यह एक अमोलेड डिस्पले होगा।
2. अप की तरफ से आने वाला Oppo f29 Pro 5G फोन एक वाटरप्रूफ फोन होने वाला है जिसमें आपको ip69 की रेटिंग मिलने वाली है।
3. बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको मिलने वाला है 6000mah का बैटरी और साथ में 80watt का चार्जर भी मिलने वाला है।
4. प्रोसेसर की बात करें तो यह अभी क्लियर नहीं हो पाया है तो इसके लिए हम माफी चाहेंगे।
5. ओप्पो f29 प्रो 5G फोन आपको दो वेरिएंट में मिलने वाला है जो की 8GB/12GB RAM और 128/256GB ROM रहने वाला है।
हम आशा करते हैं कि इस स्मार्टफोन के बारे में दी गई जानकारी आपको इस स्मार्टफोन खरीदने में काफी मदद करेगी।

